मै नहीं तू तू नहीं मै
========================☆=============================
मैं नहीं तू, तू नहीं मैं
सदा ही करते, तू-तू मैं मैं
करो कभी, कोई अच्छा काम
बढाये जो, भारत देश का नाम
देश की धरोहर पर है सबका अधिकार
फिर क्यूँ है इसकी सफाई से इंकार
नहीं है कोई बहुत बडा उपकार
बस करना है जीवन में बदलाव
शहर को मानकर घर अपना
निर्मल स्वच्छ हैं उसे भी रखना
कूड़ेदान मैं फेंको कूडा
हर जगह ना फेंको कूडा
थूकने को नहीं है धरती मैया
बदलो अपनी आदत भैय
ना करो किसी पडोसी का इंतज़ार,
देश हैं सबका, बढाओ स्वच्छता अभियान।