UPMSP UP Board Evaluation 2023: यूपी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और अब बोर्ड की कॉपियों को जांचा जा रहा है. जल्द ही रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा.
UPMSP UP Board Evaluation 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 12वीं क्लास की कॉपियों को जांचने का काम 1 अप्रैल को खत्म होगा. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की 3.19 करोड़ कॉपियों को चेक करने के लिए 1.40 लाख एग्जामिनर्स को लगाया गया है.
इस दिन हुई थी परीक्षा
शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी. जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. आंकड़ों के अनुसार 3116487 से अधिक छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 2769258 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
18 मार्च से इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू
रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड ने 18 मार्च, 2023 को कक्षा 10 और 12 के लिए इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू की थी. मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा कुल 143933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. मूल्यांकन टीम की तरफ से लगभग 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा जाएगा. जानकारी के मुताबिक 23 मार्च तक 16720732 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जा चुका है.
यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
- 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी.
- 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च 2023 तक हुई थी.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जा सकता है.
- जांची जा रहीं कॉपियां
रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट क्रैश हो जाती है. इस स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. छात्रों को UP12<स्पेस>रोलनंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा. इसी प्रकार विद्यार्थी 10वीं क्लास का रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 10 या 12 के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
- 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
UPMSP UP Board Evaluation 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 12वीं क्लास की कॉपियों को जांचने का काम 1 अप्रैल को खत्म होगा. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की 3.19 करोड़ कॉपियों को चेक करने के लिए 1.40 लाख एग्जामिनर्स को लगाया गया है.
वहीं, बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित होने वाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2023 तय की गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर उम्मीदवार नोटिफकेशन को चेक कर सकते हैं।
इस बार कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख 78 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें हाईस्कूल यानी 10वीं के कुल छात्रों की संख्या 31,28,318 है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या 27,50,130 है।
UP Board Exam 2023: टाइम टेबल-
- पूरा कोर्स खत्म करवाने की आखिरी तारीख- 20 जनवरी 2023
- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए Pre Board – 1 फरवरी से 15 फरवरी 2022
- यूपी बोर्ड Practical परीक्षाओं का आयोजन – 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक
- UP Board Exam का आयोजन- मार्च 2023
- Mid Term Exam के अंकों को वेबसाइट पर जारी होने की तारीख- नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक
UP Board Result 2023: कब आएगा रिजल्ट-
मार्च 2023 में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इस वर्ष जून महीने के तीसरे सप्ताह में 10वीं-12वीं बोर्ड परीश्रा के रिजल्ट जारी किए गए थे।
बता दें कि पिछले साल UP Board कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,789 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई थी।
टाइम टेबiल का लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- UP Board Exam 2023 Schedule
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट को घोषित किया जायेगा ? -
01 यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट कब निकलेगा ?
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा अप्रैल माह में की जा सकती है। विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे https://.hkcreationhd.blogspot.com पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी चेक किए जा सकेंगे।
02 UP Board Result 2023 Latest Update:
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से भी इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो चुका है, कहा जा रहा है कि इस काम को 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. जानिए यूपी बोर्ड रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है.
03 यूपी बोर्ड की परीक्षा 4 मार्च को हो चुकी हैं संपन्न (UP Board Exam 2023Data)
16 फरवरी से 3 मार्च 2023 के बीच 10वीं और 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं. परीक्षा को दो पालियों में कराया गया था. बता दें कि 10वीं में 31 लाख 16 हजार 487 और 12वीं में 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. नकल रोकने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए थे.
04 यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब आ सकता है (UP Board Exam 2023 10th -12th Data)
पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो 23 अप्रैल से 5 मई के बीच मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी. जबकि जून में नतीजे जारी कर दिए गए थे. अगर इस बार भी 15 दिन में तय मूल्यांकन के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाता है तो अप्रैल के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
05 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कैसे करें डाउनलोड (How to Download UP Board 10th,12th Result 2023 )
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
- रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें
UP Board Result 2023: यूपीएमएसपी कब जारी करेगा यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट?, यहां देखें UPDATE