UPMSP UP Board Evaluation 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से 12वीं क्लास की कॉपियों को जांचने का काम 1 अप्रैल को खत्म होगा. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की 3.19 करोड़ कॉपियों को चेक करने के लिए 1.40 लाख एग्जामिनर्स को लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन हुई थी परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी. जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. आंकड़ों के अनुसार 3116487 से अधिक छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 2769258 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

18 मार्च से  इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू

रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड ने 18 मार्च, 2023 को कक्षा 10 और 12 के लिए इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू की थी. मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा कुल 143933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. मूल्यांकन टीम की तरफ से लगभग 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा जाएगा. जानकारी के मुताबिक 23 मार्च तक 16720732 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जा चुका है.




यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

  • 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी.
  • 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च 2023 तक हुई थी.
  • यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जा सकता है.

  • जांची जा रहीं कॉपियां

रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट क्रैश हो जाती है. इस स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. छात्रों को UP12<स्पेस>रोलनंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा. इसी प्रकार विद्यार्थी 10वीं क्लास का रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे 

https://youtu.be/5nkg9ThkV5Y


ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 10 या 12 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
  • 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा.
  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.